जमशेदपुर: सरकार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पकड़े भी जाते हैं, गिरफ्तारी भी होती है। परंतु भ्रष्टाचारी ठीक इसके उल्टे नजर आ रहे हैं। भ्रष्टाचारियो पर होता इसका असर दिख नहीं रहा है । भ्रष्टाचारी, भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जमशेदपुर बागबेड़ा थाना के एएसआई शशिभूषण राय को एसीबी की टीम ने सुबह 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत के रुपए भी बरामद कर लिया गया, और आगे की कार्रवाई की जा रही है। भ्रष्टाचार की बात पुलिस विभाग के करें तो कुछ दिनों पूर्व ही मानगो थाने के पूर्व थानेदार सह इंसपेक्टर भी रिश्वत लेते पकड़े गए थे और जेल भेजे गए है। इस तरह राज्य के विभिन्न जिलों से आए दिन कहीं ना कहीं किसी विभाग में भ्रष्टाचार होने और पकड़े जाते हैं । जमशेदपुर जिले के कई थाने में इस तरह की घटनाएं घट चुकी है। घूस लेने की घटना का मामला तब उजागर होता है जब वे फंस जाते हैं। थाने में काम कराना है तो कोई बिना पैसा का नहीं सुनता है।बागबेड़ा में तरूण सुडेरा की जमीन पर वहां के दबंग छोटू उर्फ विक्रम प्रधान ने कब्जा जमा रखा है। लेकिन उसे पुलिस की ओर से खाली तक नहीं कराया जा रहा है। वे पिछले कई सालों से थाना, डीसी कार्यालय और सीओ कार्यालय तक का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन अभी तक उसको न्याय नहीं मिला और न्याय के बदले घूस देने पड़े ।थक हार कर उन्होंने एसीबी से संपर्क किया और आज पुलिस पदाधिकारी रंगे हाथ पैसा लेते पकड़े गए।