सरायकेला : राष्ट्रीय स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान के तहत् नगर पंचायत सरायकेला ने प्रशासक श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता पहल को पूरा समर्थन दिया है। इस अभियान की शुरूआत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा की गई है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और सामुदायों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है ।14 सितम्बर 2024 से नगर पंचायत सरायकेला में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, जिनमें एक पेड़ माँ के नाम थीम के तहत् स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान शामिल है। इस अभियान का उद्देश्य नगर पंचायत में 1000 पेड़ लगाने का है। उक्त की दिशा में आज दिनांक: – 17.09.2024 को एक पेड़ माँ के नाम के तहत् मांजना घाट टॉउन हॉल के समीप पार्क एवं हँसाउडी में स्थित अमृत पार्क में वृक्षारोपण किया गया। अन्य प्रमुख पहलुओं में नागरिकों को जोड़ने के लिए बाजारों और बस स्टैंडों पर सेल्फी पॉइंट्स का निर्माण किया जाएगा, और स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता रन, साइक्लोथॉन और मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया जाएगा जो स्वच्छता और सामुदायिक एकता के महत्व को बढ़ावास देगा।
इस नगर पंचायत सरायकेला की यह भागीदारी राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ मेल खाती है, जो 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाने की तैयारी के तहत् की जा रही है। इसमें जनसहभागिता पर विशेष जोर दिया गया है, और इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाना है ।मौके पर उपस्थितिगण श्री महेश जारिका नगर प्रबंधक, श्री सुमित सुमन, नगर प्रबंधक, श्री स्मृति भेंगरा, नगर मिशन प्रबंधक, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, नेहरू युवा कला केन्द्र के वॉलंटियर्स, कार्यालय कर्मी एवं सफाईकर्मी मौजूद रहे।