सरायकेला : जिला समाज कल्याण कार्यालय राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिले की दसवीं कक्षा की दस टॉपर बालिकाओं और ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही, कक्षा पाँचवीं से छठी, आठवीं से नौवीं, और दसवीं से ग्यारहवीं में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डेन को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए० सह उप विकास आयुक्त, सरायकेला-खरसावाँ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, छात्राएँ और उनके अभिभावक उपस्थित थे। परियोजना निदेशक ने बालिकाओं को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी अधिकारों और बाल विवाह के निवारण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम ने बालिकाओं और विद्यालयों को उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।