रांची : रांची जिले के कांके अंचल के अंचलाधिकारी (सीओ) जय कुमार राम 11 अक्टूबर से लापता हैं, जिससे उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में पंडरा ओपी के पुलिस अधिकारी ने 13 अक्टूबर को कांके थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि जय कुमार राम का फोन 11 अक्टूबर से बंद है और वे अपने कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं। दुर्गा पूजा के दौरान उनकी ड्यूटी कांके के होचर में विसर्जन जुलूस के दौरान लगाई गई थी, लेकिन वे वहां भी उपस्थित नहीं हुए। इस मामले में एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि जय कुमार राम की भूमि घोटाले में भूमिका की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही थी। इसी घोटाले के संदर्भ में एक अन्य मामला पंडरा ओपी में अधिवक्ता सुजीत कुमार के विरुद्ध दर्ज है, जिसमें आरोप है कि अधिवक्ता ने ईडी में केस मैनेज करने के लिए 5.71 करोड़ रुपये की ठगी की। ठगी की राशि में से 3.40 लाख रुपये और एक आईफोन जय कुमार राम ने अपने सहयोगी के माध्यम से अधिवक्ता को दिया था।
पुलिस को शक है कि इसी घोटाले से जुड़े लोगों द्वारा जय कुमार राम को नुकसान पहुंचाने के लिए उनका अपहरण किया गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन वास्तविकता की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। इस घटना से भूमि घोटाले और संबंधित भ्रष्टाचार मामलों की गंभीरता को भी उजागर किया जा रहा है।