सरायकेला : चांडिल डैम में आज सुबह ट्रेनी पायलट सुब्रोदीप दत्ता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं, कैप्टन जीत शत्रु आनंद अब भी लापता हैं, जिनकी खोज के लिए नेवी की एक टीम भी जुटी हुई है। यह टीम लापता कैप्टन और ट्रेनी एयरक्राफ्ट ‘Cessna 152’ को खोजने में लगी हुई है। इस खोज में बीते कल भी पूरे दिन NDRF की टीम सक्रिय रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। बारिश के कारण पानी मटमैला हो गया था, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई और खोज कार्य में दिक्कतें आईं। बीती देर रात नेवी की टीम विशेष विमान से रांची पहुंची, ताकि खोज कार्य में मदद कर सके। 20 अगस्त से रहस्यमय ढंग से गायब हुए इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट की तलाश जारी है।
इस एयरक्राफ्ट में कैप्टन जीत शत्रु आनंद, जो पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर पुरेंदरपुर गांव के रहने वाले हैं, आदित्यपुर के सुब्रोदीप दत्ता को प्रशिक्षण देने के लिए उड़ान भर रहे थे। इस टू सीटर ट्रेनी विमान ने जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया था, लेकिन इसके बाद से यह विमान और उसमें सवार दोनों पायलट लापता हो गए थे।
सुब्रोदीप दत्ता का शव मिलने से उनके परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है। वहीं, कैप्टन आनंद के परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है। प्रशासन और बचाव दल की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द लापता कैप्टन का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है।