जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी बूथों से ईवीएम मशीन जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में आना आरंभ हो गया। यह प्रक्रिया देर रात तक चली इसे लेकर जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य अधिकारी कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर और स्ट्रांग रूम का गहनता से निरीक्षण किया। बता दे की पूर्वी सिंहभूम जिले में 1913 बूथ है जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करा लिया गया। 5:00 बजे बाद उन सभी बूथों से EVM मशीन को कोऑपरेटिव कॉलेज में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बता दे कि इन 1913 बूथ में 36 कलेक्टर के अंतर्गत आने वाले 228 ईवीएम मशीनआज दिन में पहुंचेगी इसके बाद प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील बंद किया जाएगा इसके बाद यह स्ट्रांग रूम फिर से इन प्रत्याशियों की मौजूदगी में ही मतगणना से कुछ घंटे पूर्व खुलेगी,जिसके बाद उनका भाग्य का फैसला होगा।