कोल्हान : पूर्व घोषित बंदी कार्यक्रम के तहत आदिवासी संगठनों द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण के विरोध में आज सुबह से ही पूरे कोल्हान में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है । पूर्व घोषित विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी सभी जगह चौक चौराहे पर सक्रिय है। वही बंद समर्थकों द्वारा भी चौक चौराहे समेत कोल्हान के सभी जगह पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सरायकेला के तीतरबिला गांव में जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने, और आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ जैसे मुद्दों को लेकर विभिन्न सामाजिक आदिवासी संगठनों ने आज सुबह से ही पूरे कोल्हान में चक्का जाम कर दिया है। जिला मुख्यालय सरायकेला और अन्य प्रखंडों में भी बंदी का असर देखा जा रहा है। सड़कों पर जगह-जगह टायर जलाकर आदिवासी संगठनों ने वाहनों को रोक दिया है।
तीतरबिला गांव के मुंडा महेंद्र हेंब्रम और आदिवासी हो महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गांगराई के नेतृत्व में जिला मुख्यालय से सरायकेला-टाटा, सरायकेला-खरसावां, और सरायकेला-राजनगर सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है। बाजार भी पूरी तरह से बंद है। बंद समर्थकों और प्रशासन के बीच कहीं-कहीं झड़प भी होने की सूचनाओं मिल रही है। वहीं प्रशासन भी बंद को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।