सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले की पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को मिले गुप्त सूचना के बाद, पुलिस अधीक्षक ने चांडिल एसडीपीओ सुनील रजवार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके आलोक में चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने कार्रवाई करते हुए 50 किलो डोडा एक और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।ईचागढ़ पुलिस ने 50 किलो अवैध डोडा के साथ पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम राम कुमार बताया जा रहा है, जो पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना अंतर्गत बिरदिरी गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल सीडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा स्वर्णरेखा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, इस छापेमारी के दौरान एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और फरार तस्कर को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार हुआ है। और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।