राची : प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को देखते हुए झारखंड के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरा झारखंड के धनबाद जिले में 27 जनवरी को है । इसके मद्देनजर धनबाद में अगले आदेश तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी प्राप्त जानकारी के अनुसार रद्द कर दी गई है। एसएसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 27 जनवरी को प्रधानमंत्री के धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में प्रस्तावित आगमन, भ्रमण के मद्देनजर देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है । सभी थाना, ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, परिचारी प्रवर, डीएसपी और एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है कि पीएम आगमन के अवसर पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी को देखते हुए किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। 17 जनवरी से स्वीकृत अवकाश भी नहीं मिलेगें।विशेष परिस्थिति में आरक्षी, हवलदार संवर्ग के कर्मियों का अवकाश सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी स्वीकृत करेंगे। जबनकि पुलिस पदाधिकारियों का अवकाश एसएसपी स्वीकृत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए विधि व्यवस्था चौक चौबंद और अलर्ट कर दिया गया है।
December 5, 2024 7: 42 am
Breaking
- अड्डेबाजों और अपराध के विरुद्ध आदित्यपुर पुलिस का मोटर साइकिल दस्ता अभियान हुआ सक्रिय।
- कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलसचिव का स्वागत, पेंशन व पदोन्नति जैसे विषयों पर हुआ चर्चा।
- आदित्यपुर में वृहत रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान 5 दिसंबर को, दी गई चेतावनी।
- उषा मार्टिन में अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता फिटनेस को बढ़ाने में खेलकूद की अहम भूमिकाः सुब्रत दत्त
- लैंगिक समानता और सशक्तिकरण की ओर: महिला इंटक का रिंकू राय के नेतृत्व में चला जागरूकता अभियान।
- रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे मतदान में करीब ग्यारह लाख से अधिक रेलवे कर्मचारियों के भाग लेने की संभावना।
- गोविंदपुर के आइसक्रीम फैक्ट्री में फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया हथियार के साथ गिरफ्तार।
- दाल बात रोटी सब्जी छोड़, बच्चे युवाओं की पहली पसंद फास्ट फूड,शारीरिक नुकसान के साथ हरी सब्जियों पर भी पड़ा असर।