सरायकेला- रांची : बेटी के हत्यारो को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटकता पिता पहुंचा राज्य के पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी और सीआईडी के दरबार में। पिता के लिए वह दिन काली रात की तरह थी जब इकलौती बेटी ने फोन कर के पिता से कहा दामाद और उनके परिवार वाले मारपीट कर रहे हैं आइए। पिता ने काम छोड़कर एक घंटा बाद बेटी के घर दौड़े दौड़े पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दहाड़ मारकर रोने लगा और विस्मित होकर बिलखने लगा शून्य को निहारते हुए क्योंकि बेटी अब इस दुनिया में नहीं थी। एफआईआर के अनुसार पिता ने इससे पहले भी मारपीट कर रहे थे तो 20000 रुपए देकर मामले को सुलझाया था। दहेज लोभियों ने मेरी बेटी फिरोजा खातून को तड़पा तड़पा कर मार डाला। यह संवाददाता को बताते हुए पिता की आंखों से अविरल आंसुओं की धाराए बहने लगी। पिता दहाड मारकर छाती पीठ पीठ कर रोने लगा । बेवस लाचार पिता आज प्रशासन के दरवाजे दरवाजे न्याय के लिए भटक रहा है। बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए, परंतु इन्हें न्याय मिलता कहीं नहीं दिख रहा है। थाना , पुलिस अधीक्षक, डीआईजी तक न्याय के लिए गुहार लगा चुके हैं। परंतु इन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।सरायकेला खरसावां जिले के सीनी ओपी पुलिस ने दहेज के लिए नवविवाहिता पत्नी की हत्या के पांच आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जब कि बाकी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बहार है।कमलपुर के मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।कमलपुर गांव में फिरोजा खातून की ससुराल में ही 17 जुलाई को मौत हुई थी. पिता मो जहीरुद्दीन ने मृतका के पति मो सद्दाम, देवर सज्जाद अंसारी उर्फ लादेन, सास राजेकुन व ननदोई गुलजार के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत दर्ज करायी थी।
मृतका के पिता मोहम्मद जहीरूद्दीन ने थाने में लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा था कि ढाई वर्ष पूर्व अपने ही गांव कमलपुर में अपनी पुत्री फिरोजा खातून का निकाह मुख्तार अहमद के पुत्र मो सद्दाम के साथ कराया था। इस पूरे मामले में कैस के अनुसंधान करता आई ओ ने बताया की जांच चल रही है। एसडीपीओ को सुपरविजन करना है । इसके बाद ही आगे के कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पति को 304बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।जबकि बाकी पर जांच कर रही है।
बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए पिता हर उस उम्मीद की जगह फरियाद लग रहा है, जहां से उसे न्याय दिलाने की उम्मीद पर न्याय मिलने की उम्मीद है। अब राज्य की राजधानी रांची के प्रशासनिक और नेताओं के दरबार में फरियाद लगा रहे है।राज्य के पुलिस महानिदेशक, डीजीपी से और अपराध अनुसंधान विभाग से पिता ने न्याय की अब बुखार लगाई है। इस पूरे मामले में राज्य के डीजीपी से जानकारी के लिए संपर्क किया गया, परंतु समाचार लिखे जाने तक संपर्क नहीं हो पाया। देखना अब यह है कि एक पिता को न्याय कब तक मिलता है। या यू ही भटकते रहेंगे।
November 25, 2024 4: 22 am
Breaking
- दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में कल।
- सरकार बनाने की दावा पेश करने की संभावना, आज कर सकते हैं हेमंत सोरेन।
- आपसी विवाद में 2 युवकों ने की थी शंभू लोहार की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार, गया जेल।
- जियाडा के जमीन पर खुलेआम चल रहे हैं ऑटो क्लस्टर एसटीपीआई के पीछे स्क्रैप टाल ,जियाडा, स्थानीय प्रशासन अनजान या जानकर अनजान।
- आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का नया भवन तैयार, हैंडओवर नहीं देने से भवन बना असामाजिक तत्वों का बसेरा, नए भवन में दरार बता रही है अनियमितता।
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।