जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के हाथीबिंधा ग्राम में राशन डीलर द्वारा वजन में पत्थर रखकर राशन कम देने का मामला उपायुक्त के समक्ष पहुंचा। मामले को लेकर ग्रामीण महिलाएं बटखरा और पत्थर लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची जहां जानकारी दी की गांव में अनपूर्णा महिला मंडल अंतर्गत शोभा रानी द्वारा जनवितरण प्रणाली दुकान का संचालन किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है की विगत एक वर्ष से राशन देते समय बटखरे के साथ कंकर पत्थर रख दिया जाता है। जिससे 2 किलो वजन का राशन कम मिलता है। वही पिछले 4 महीने से राशन भी नही दी जा रही है। जिसका विरोध करने पर डीलर द्वारा धमकी दी जाती है।
जिसे लेकर ग्रामीण महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त से राशन डीलर पर करवाई करते हुए दूसरे डीलर से संचालित कराने की मांग की है। इधर समाजसेवी विमल बैठा ने कहा की यह सिर्फ पोटका प्रखंड की ही समस्या नही है बल्कि पूरे सिंहभूम जिले की ही ऐसी स्तिथि है जिस ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि इस राशन घोटाले को रोका जा सके।