संवाददाता। हरि शर्मा। नव वर्ष के शुभ अवसर पर मनोहरपुर विधानसभा के संगरसाई गांव के मैदान में स्पोर्ट समिति संगरसाई के सौजन्य से दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मनोज कुमार थे. कार्यक्रम को संबसेधित करते हुए मुख्य अतिथि विश्राम मुंडा ने कहा कि खेल से लोगो का शरीरिक एवं मानसिक विकास होता है. गांव में एैसी प्रतियोगीता आयोजान होने से खिलाडियों का मनोबल बढता है व आपसी भाई चारा कायम होता है. उन्होंने कहा गांव के बच्चे को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देने का प्रयास किया जा रहा है .सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा मनोहर पुर विधानसभा में खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है .उन्हें बस सिर्फ मेहनत कर अपनी प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है. खिलाड़ी मेहनत करें सफलता उन्हें जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा ऐसा कार्यक्रम गांव गांव में होनी चाहिए. खेलकूद से बच्चों में प्रतिभा का विकास होता है .हमें अपने बच्चे को पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद भी करानी चाहिए. बच्चे खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं .प्रतियोगीता में बच्चों का 100 मीटर की दौड में आयुस हासदा, दीपक दास,बच्चों का 200 मीटर की दौड़ में सोमनाथ सोय, विशाल बोदर,बच्चों का मेडक डांस में माटू हासदा,हीरालाल हेम्ब्रम ,बच्चों का मुर्गा लड़ाई जॉन बांकिरा,शत्रु बांकिरा,बच्चों का आटा रेस उमेश हासदा,रमेश गोप,बच्चों का बोरा रेस कोयल गागराई, नितिन कालंदी, बूढ़ों का 100 मीटर दौड़ रामचंद्र पांडिया, माधो लाल बांकिरा समेत अन्य खेल खेला गया.खेल में विजेता एवं उपविजेता को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौके पर प्रेम चंद्र मुंडरी,मंगल सिंह मुंडा,सरोज कुमार मुंडरी,गुरुचरण मुंडारी, प्रकाश मुंडारी,प्रेम प्रकाश सामड,विकास हेम्ब्रम, नारायण मुंडा,अभिनाश पांडेया, रतन लाल पाण्डेया, सकिर्तन गोप,दाऊद मुंडारी, श्रवण कुमार मुंडारी, गोर सिंह मुंडारी, मुकेश हेम्ब्रम समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.