जमशेदपुर : नव वर्ष को लेकर जमशेदपुर शहर में होने वाले जश्न को लेकर जमशेदपुर पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा के मध्य नजर मुस्तैद हो गई है। इसे लेकर सिटी एसपी कुमार शिभाशीष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी कि शहर के विभिन्न पिकनिक स्पॉट और पार्कों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात कर दी गई है, वही टाइगर मोबाइल और थाना की गश्ती पुलिस निरंतर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगी। वही एंटी क्राइम चेकिंग भी रात्रि में होगा इसे लेकर 31 के रात्रि 9:00 बजे से लेकर अहले सुबह तक सभी थाना क्षेत्र के चौक चौराहा एवं संवेदनशील क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएगी जिसमें सिर्फ आर्म्स ही नहीं रैश ड्राइविंग और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी इसके लिए माउथ एलाइनर से जांच की जाएगी।
इसके अलावा मनचलों और रैश ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई करेगी, साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जुबली पार्क के मुख्य गेट 31 से लेकर 2 जनवरी तक बंद रहेगा ताकि किसी प्रकार के दुर्घटना घटित ना हो। वही 31 दिसंबर के शाम 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक और 1 जनवरी के सबेरे 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक भारी वाहनों पर शहर में प्रवेश और परिचालन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है।