सरायकेला (संजीव मेहता) : टाटा कांड्रा हो या टोल ब्रिज का आदित्यपुर कदमा मुख्य मार्ग इन दिनों दोनों मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग धड़ल्ले से की जा रही है जो सडक दुर्घटना की वजह बनी हुई है. बता दें कि इन दिनों टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग की जा रही है लेकिन ट्रैफिक पुलिस मौन बनी हुई है. पूर्व में सड़क किनारे अवैध पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाया जाता था जो कुछ दिनों से बंद है यही कारण है कि मुख्य मार्ग पर और सर्विस लेन पर सड़क किनारे इन दिनों बेतरतीब पार्किंग हो रही है.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह में मुख्य मार्ग पर बड़ी वाहनों को पीछे से ठोकने की घटना करीब आधा दर्जन हो चुकी है जिसमें 5 लोगों की मौत और करीब 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. इन सड़क दुर्घटनाओं की वजह मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग ही है.