दुमका : मुख्यमंत्री दुमका के मयूराक्षी नदी पर उत्कृष्ट तकनीक से नव निर्मित उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन करेंगे।तथा अन्य पथ परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा। यह पुल गांव से बड़े शहरों को जोड़ेगा।तथा कृषि,आर्थिक,औद्योगिक एवं पर्यटन का होगा विकास।और रोजगार के भी मार्ग प्रशस्त होंगे। रुपए 193 करोड़ की लागत से 132 किलोमीटर के 10 पथ परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा रुपए 143 करोड़ की लागत से 132 किलोमीटर और 12 पथ परियोजनाओं का शिलान्यास रखा जाएगा सरकार ने दुमका राज्य को पथ -पूल परियोजनाओं के लिए रुपए 534 करोड़ की राशि सौगात में दी।इस समारोह में मुख्य अतिथि की रूप में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के श्री बादल पत्र लेख होंगे। इसके अलावे शिबू सोरेन,निशिकांत दुबे,विजय हॉसदा,सुनील सोरेन, नलिन सोरेन,प्रदीप यादव,सीता सोरेन,बसंत सोरेन,दिनेश विलियम, मरांडी जॉयस बेसरा, शामिल होंगे। यह समारोह 30 अक्टूबर 2023 को 1:00 बजे मकरमपुर दुमका में होगा।