जमशेदपुर: प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित मीडिया कप क्रिकेट 2025 के सातवां दिन प्रशासन एकादश बनाम मीडिया 11 के बीच दोस्ताना मैच का आयोजन कीनन स्टेडियम में हुआ, जिसमें प्रशासन में 22 रन से जीत दर्ज की। प्रशासनिक कार्य में हमेशा व्यस्त रहने वाले प्रशाशन और पुलिस अधिकारियों ने इस दोस्ताना मैच में अपने बल्ले से खूब रन बटोरे। पहले बल्लेबाजी करने उपायुक्त और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग उतर कर अपने बल्ले का जादू दिखाया और 15 ओवर में 110 बनाकर मीडिया इलेवन को 111 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन मीडिया 11 ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 88 रन ही 15 ओवर बना पाए। प्रशासन एकादश की ओर से सबसे ज्यादा ऋषभ गर्ग ने 28 गेंद में 33 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम कर 22 रन से जीत दर्ज की।
बता दे कि यह आयोजन 17 से 28 फरवरी तक होगी जिसमें पत्रकारों के 8 टीमों के बीच प्रतियोगिता के अलावे दोस्ताना मैच भी आयोजित की गई है।इसे लेकर ग्रामीण sp ऋषभ गर्ग ने कहा कि मीडिया भी हमारा एक अंग है ऐसे आयोजन से एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है और रिश्ते भी मजबूत होते है।