सरायकेला : स्वतंत्रता दिवस के दिन झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ, सरायकेला खरसावां इकाई के बैनर तले दुर्गा पूजा मैदान, सरायकेला से कोर्ट रोड होते हुए राजनगर बायपास रोड तक तिरंगा सद्भावना यात्रा सह झारखंड सरकार वादा निभाओ, स्थाई करो ध्यान आकर्षण यात्रा निकली गई । इस यात्रा में जिले के लगभग 200 मनरेगा कर्मी यथा बीपीओ, एई, जेई, लेखा सहायक, कंप्यूटर सहायक, रोजगार सेवक ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस 150 फीट तिरंगा यात्रा में झारखंड राज्य मनरेगा कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे, पूर्व महासचिव मोहम्मद इम्तियाज ने भी भाग लिया । इस यात्रा का उद्देश्य हड़ताल में रहने के वाबजूद देश के प्रति देशप्रेम प्रदर्शित करते हुए झारखंड सरकार से लंबित मांग की पूर्ति हेतु मिडिया के माध्यम से ध्यान आकर्षण करना था। इस दौरान पूर्व माननीय मुख्यमंत्री सह वर्तमान जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से झंडोतोलन के बाद मुलाकात करना था पर मंत्री जी के व्यस्त रहने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस का शुभकामना देते हुए कहा कि विगत 17वर्षों से मनरेगा कर्मी मनरेगा सहित अन्य विभागीय कार्यों का निष्पादन करते हुए आयें हैं।
हमारी एक सूत्री माँग है स्थाईकरण एवम् वेतनमान । हमें इस लोकप्रिय सरकार से काफी उम्मीद है। विदित हो कि 22 जुलाई से पूरे प्रदेश के लगभग 5000 मनरेगा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं । इस बीच ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी, विभागीय सचिव से मिलकर बात रखी गयी है किंतु अभी तक विधिवत तरीके से आगे की कार्रवाई विभाग के स्तर से लंबित है। पूर्व प्रदेश महासचिव ने कहा कि आने वाला समय में आगामी विस चुनाव भी होना है, मनरेगा कर्मियों को चुनाव में भी लगा दिया जाता है, ऐसे में मनरेगा कर्मी जब सरकार के कार्यों को ईमानदारी से करते हुए अपनी माँग रख रहे हैं तो सरकार को जल्द निर्णय लेने की जरूरत है।
तिरंगा यात्रा में जिला अध्यक्ष शंकर सतपथी, उपाध्यक्ष मनोज तियू, सचिव अनिल मुर्मू, विकास गोप, रश्मि लमाय, रोहित ठाकुर, बुधू लमाय, निपेन, रानो, मुकेश, चितरंजन, मालती सोय, तारा, पंकज, कमलेश, तपन एवं जिले के तमाम कर्मी उपस्थित हुए।