जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर के समाजसेवी का कंचन सिंह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सभी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ महिलाओं के लिए योजना ला कर छलावा करने का कार्य कर रही है जबकि हर रोज किसी ने किसी क्षेत्र में किसी न किसी महिला का शोषण हो रहा है जिसे रोकने में सभी अक्षम है ऐसे में महिलाओं की शक्ति से महिलाओं को शक्ति प्रदान करने के लिए इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है
उन्होंने कहा कि उसने विभिन्न राजनीतिक दलों में 11 वर्षों तक कार्य किया है साथ ही समाज सेविका के रूप में भी क्षेत्र में अपने स्थान बना रखी है ऐसे में उसे पूर्ण आशा है कि वह पूर्वी विधानसभा से जरूर चुनाव जीतेगी इसके लिए सभी क्षेत्र में जाकर महिलाओं को हक के लिए आगे आने और एकजुट होने के लिए जागरूक करेगी ताकि चुनाव में विपक्षी नेता को करारा जवाब दे सके।