प्रतीक सिंह दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को क्या, अब, ईडी गिरफ्तार करेंगी? यह चर्चा दिल्ली के राजधानी सहित देश के अन्य राज्यों के, राजनीतिक एवं प्रशासनिक गलियारों के साथ-साथ चौक चौराहों पर चर्चाएं तेजी से चल रही है। झारखंड की पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद ऐसा कहा जाने लगा है कि, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बारी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ती जा रही है।
बार-बार समन भेजने के बाद भी पेश न होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख करते हुए पीएमएलए (PMLA) कोर्ट को बताया है कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई हो सकता हैं.बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत पेश नहीं होने के कारण फिर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है।वही दिल्ली अपराध शाखा ने दो अलग-अलग मामलों में मुख्यमंत्री पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। केजरीवाल के आवास पर उस समय नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब अपराध शाखा की एक टीम भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने के आरोपों की जांच के सिलसिले में नोटिस तामील कराने वहां पहुंची। झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद यह संभावनाएं परबल होती जा रही है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है ।