सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ऑटो क्लस्टर , एवं STPI के पीछे जियाडा के जमीन पर खुलेआम स्क्रैप टाल चल रहा है। यह कहावत सटीक बैठती है कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली यानी जियाड़ा के जमीन पर स्क्रैप माफिया दबंगई कर खुलेआम स्क्रैप टाल चला रहे हैं। जियाडा और स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे हुए हैं। जो लोगों के समझ से पैर लगने लगा है । जहां शाम ढलते ही 6:00 से 9:00 बजे के बीच सूत्रों के अनुसार असामाजिक तत्वों और अपराधियों के आडा बाजी शुरू हो जाते है।
वहीं 10:00 बजे से रात्रि से सुबह 4:00 बजे तक चोरी के समान गाड़ियों से आते हैं और 5:00 बजे सुबह से लेकर 10:00 बजे सुबह तक उसका दूसरे जगहों पर डिलीवरी कर दिए जाते हैं। देखना अब यह है कि इस अमन , बरुण टाल को जियाडा और स्थानीय प्रशासन कब खाली करता है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । किसके संरक्षण और दबाव के चलते जियाडा और स्थानीय प्रशासन खामोश है। कौन है संरक्षक अभिषेक अग्रवाल ?