राउरकेला : राउरकेला पुलिस ने हाल ही में एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया, जो कीमती सामान की सफाई के नाम पर लोगों को ठगता था। इस गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के निवासी हैं और जिनकी उम्र 30 से 42 वर्ष के बीच है। इस गिरोह के सदस्य अपने आपको एक प्रतिष्ठित निजी कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में पेश करते थे और मुफ्त में सोने के आभूषणों की सफाई का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। पुलिस को 19 सितंबर को राउरकेला के सेक्टर-7 थाने में दर्ज एक चोरी की शिकायत की जांच के दौरान इस गिरोह के बारे में जानकारी मिली। जांच में पता चला कि गिरोह के सदस्य आभूषणों को साफ करने का बहाना बनाकर लोगों का ध्यान भटकाते थे और सोने के गहने लेकर फरार हो जाते थे।
इनके पास से 103 ग्राम सोना, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि गिरोह के सदस्य दो-दो लोगों के समूह में काम करते थे और राउरकेला के गोपबंधुपाली इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। यह गिरोह 2021 से राउरकेला क्षेत्र में सक्रिय था और इस अवधि में इसी तरह के ठगी के 27 मामलों में से 21 में यह गिरोह शामिल पाया गया है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है और यह मामला कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।