जमशेदपुर : शहीद खुदी राम बोस की 116 वीं पुण्य तिथि पर सामाजिक संस्था युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति की ओर से भव्य बाईक रैली निकाली गई। यह रैली जमशेदपुर के बागुनहातु फुटबॉल मैदान से आरंभ हुई। रैली आरंभ से पूर्व समिति के सदस्यो एवं उपस्थित युवाओं ने खुदी राम बोस को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद समिति के संरक्षक तरुण डे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में बाईक में सवार युवा, कार एवम टेंपो की रैली निकाली गई। यह रैली बागुन हातु से शुरू होकर एग्रिको,भूइंयाडीह होते हुए मांनगो पुल पहुंची जहां से सभी पदयात्रा कर खुदी राम बोस चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर तरुण डे ने कहा की काफी कम उम्र में अंग्रेजो खिलाफ लड़ते हुए वे शहीद हुए है इस लिए उनके पुण्य तिथि को बलिदान दिवस के रुप में मानते है। तरुण ने सरकार से खुदी राम बोस को भारत रत्न से सम्मानित करने एवम राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।