चाईबासा। हरि शर्मा।पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनुवा प्रखंड अन्तर्गत गोविंदपुर पंचायत के लोटापहाड में मिलान कल्ब के कामेटी को बेहतर रूप से खेलने के लिये जर्सी , फुटबॉल ,नेट समेत अन्य खेल की सामग्री जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा ने दिया .कामेटी के सदस्यों को श्री मुण्डा ने कहा कि भविष्य में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के कोई भी समस्या हो तो उसका भी समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि यहां के खिलाड़ी अच्छा खेल प्रदर्शन कर मनोहरपुर विधानसभा का नाम रोशन करें. उन्होंने कहा खिलाड़ी अपने खेल की और ध्यान दें उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी .जरूरतमंद खिलाड़ियों को फुटबॉल, हॉकी एवं क्रिकेट खेलने की सामग्री समेत अन्य सहायता प्रदान किया जाएगा. उन्होंने कहा यहां के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें संसाधन उपलब्ध करा देने से यहां के खिलाड़ी राज्य समेत अंतरराष्ट्रीय मैच में भी भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा यहां का लोकप्रिय खेल फुटबॉल, हॉकी एवं क्रिकेट है. इसलिए खिलाड़ियों को अब खेल खेलने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अच्छा से अच्छा खेल को खेलें. उन्हें बेहतर खेल खेलने के लिए मंच भी प्रदान की जाएगी .उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि प्रत्येक गांव में अच्छा से अच्छा खेल का मैदान का निर्माण कराया जाए. जिससे यहां के खिलाड़ी बेहतर ढंग से खेल खेल सके.इस मौके पर मुख्य रूप से डेनी दास , अमित नायक ,शिवा नायक, अजय नायक ,कानू राजक , टुरु खाण्डाईत , धमेंद्र दास ,बालोंकी प्रधान ,किसानों नायक, राज दास, विशाल दास, मेघनाथ प्रधान,शुक्र प्रधान, जमाल प्रधान उपस्थित थे.