काराकाट:प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम (टीचर लर्निंग मटेरियल) शिक्षक अधिगम सामग्री मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ कलिमुद्दीन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसमें 12 संकुल के लगभग 50 शिक्षकों ने भाग लिया । इस दौरान हिंदी वर्णमाला, बारह खड़ी, चिन्ह प्रयोग, पर्यावरण से संरक्षण, वातावरण की समझ, गणित में जोड़, घटाव, गुणा, भाग एवं सममिति की अवधारणा सहित अंग्रेजी से संबंधित बिंदुओं को अपने अधिगम सामग्री से प्रस्तुत किया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाद के शिक्षक संतोष कुमार ने ज्यामितीय आकृति की समझ विकसित करने हेतु “रोटी गोल” कविता कि प्रस्तुति किया। उनकी प्रस्तुति को लोगों ने सराहना किया। हिंदी में राकेश कुमार इटढ़िया, अंग्रेजी में इटढ़िया के धिरज कुमार, गणित में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संतोष कुमार एवं पर्यावरण में प्राथमिकी विद्यालय लोरीबांध तनू द्वारा बनाए गए टीएलएम का चयन किया गया । टीएलएम मेला 2.0 में जज की निर्णायक की भूमिका निभाया वालो में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. कलीमूदिन, बीपीएम वकार अहमद, बीआरपी विंध्याचल पांडेय, बिनोद सिंह, विंदेश्वरी सिंह, आलोक कुमार, शैलेश कुमार, प्रधानाध्यापक राजनाथ राम, सुशील गुप्ता एवं जावेद अंसारी, संजय कुमार थे।
आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सीआरसी अंतर्गत विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि संकुल स्तर पर मेले का आयोजन 31 जनवरी को किया गया था। आगामी 5 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय मेला में इन्हें प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया है। मौके पर रविकांत सिंह, किशू कुमार, जूही कुमारी, शिंटू कुमार, आदि थे। कैप्शन: शुक्रवार को काराकाट प्रखंड बीआरसी पर टीएलएम मेला 2.0 में शामिल पदाधिकारी, कर्मी व शिक्षक, शिक्षिका। कैप्शन: शुक्रवार को काराकाट प्रखंड बीआरसी पर टीएलएम मेला 2.0 में दीप प्रज्वलित करते बीईओ