Advertisements
Advertisements
Advertisement
जमशेदपुर में JNAC क्षेत्र में पार्किंग और नक्शा विचलन कर बनाये भवन को लेकर हाई कोर्ट की 3 सदस्य टीम जमशेदपुर पहुंची और साकची क्षेत्र का जायजा लिया यह करवाई 2011 में राकेश झा हाइ कोर्ट में याचिका दायर कर के बाद JNAC क्षेत्र में 1200 नक्शा विचलन कर बनाये गए भवन के बेसमेंट में व्यसायिक लाभ लेने एवम व्यवसायिक तरीके से पार्किंग वसूली करने का जिक्र किया था जिसे कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए टीम गठित की गई जिसे लेकर रविवार को प्रथम चरण में 3 सदस्य टीम जमशेदपुर पहुंची जिनके द्वारा साकची आम बगान क्षेत्र के पार्किंग और भवनों का निरक्षण किये थे टीम के सदस्य सुदर्शन श्रीवास्तव ने बताया कि याचिकाकर्ता के शिकायत के आधार पर वस्तुस्थिति की जांच की जा रही जिसका रिपोर्ट बनाकर कोर्ट को सौंप दी जाएगी
Advertisements
Advertisements
Advertisement