सरायकेला : जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी और अंचलाधिकारी ईचागढ़ के नेतृत्व में शनिवार को खनन विभाग, ईचागढ़ अंचल की टीम और थाना गश्ती दल ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सोड़ो, जारगोडीह और वीरडीह में कुल **43,000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण** को जब्त किया गया।
खनन विभाग ने जब्त बालू को सुपुर्द कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यह अभियान चलाया। अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की कि वे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को दें ताकि इस पर रोक लगाई जा सके।