जमशेदपुर : प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में वोट प्रतिशत ज्यादा रहा सुबह 8:00 बजे से आरंभ हुई चुनाव प्रक्रिया शाम 4:00 बजे संपन्न हुए इसे लेकर मतदाता सवेरे से ही अपने-अपने बूथो में पहुंचने लगे जो एक लंबी कतार के रूप में देखने को मिली लेकिन 1:00 बजे तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बूथों में इनकी संख्या काफी कम हो गई। किसी – किसी बूथ में ना के बराबर मतदाता थे। यही कारण है कि शहरी क्षेत्र से ज्यादा इससे सटे ग्रामीण क्षेत्रों में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई। दोपहर 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जहां शहरी क्षेत्र में 36 से 49% के लगभग वोट डाले गए। इसमें बारीडीह क्षेत्र के 79 से 97 नंबर के बूथ पर 44.93% वोट डाले गए तो टाइगर एकेडमी साकची में 170 और 171 नंबर बूथ में 36 से 39% वोट थे अगर उड़ीसा के राज्यपाल के बूथ केंद्र यानी भालूबासा हरिजन स्कूल की बात करें तो एकमात्र 28 नंबर भूत पर ही 70% वोट पड़े थे जबकि 23 24 27 नंबर बथ पर 48 से 59 प्रतिशत बोट दोपहर 3:00 बजे तक डाले गए।
अगर शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण क्षेत्र की ओर गौर फरमाए दोपहर 2 बजे तक हूरलूंग पंचायत के माध्यमिक स्कूल परिसर के 347 और 348 नंबर बूथ पर 56 से 58% मतदाताओं ने वोट डालें वहीं मोहरदा ओड़िआ स्कूल के 107 और 109 के बूथ पर 57 से 61% वोट थी तो संथाल बस्ती के बूथ संख्या 108 में दोपहर 2:00 बजे तक 55% वोट डाले गए थे जो शहरी क्षेत्र से वोट प्रतिशत में बेहतर देखा गया।