जमशेदपुर :78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सबसे पहले परेड प्लाटून का निरीक्षण किया जिसके उपरांत उन्होंने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी । इस अवसर पर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, डीडीसी मनीष कुमार,एसडीओ पारुल सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा शहर के काफी संख्या गणमान्य लोग और स्कूली बच्चे मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री में शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूती और दृढ़ता से राज्य की जनता के हित में कदम उठाये जा रहे हैं।
शिक्षा, स्वास्थ,रोजगार,पेंशन सहित महिलाओ के लिए नई प्रोत्साहन राशि योजना लागू की गई है। उन्होंने यह भी कहा की किसी ने भी यह नहीं सोचा था की जमशेदपुर के मानगो में फ्लाईओवर बनेगा लेकिन इस सरकार ने 471 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया है। वही केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा की हमारी खनिज संपदा का पैसा केंद्र नही दे रही थी जिस पर सर्वोच्च न्यायलय ने आदेश दिया है की एक लाख 26हजार रुपया झारखंड को लौटाया जाय वहीं एक नई योजना के बारे में बताया की सरकार वैसे बच्चो को 4 हजार रुपए मासिक देकर शिक्षा प्रदान करेगी जिनके माता पिता नही है।
इसके लिए कार्य किए जा रहे है जल्द ही यह योजना लागू कर दी जाएगी।इधर संबोधन के बाद मंत्री द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, निर्वाचन तथा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित किया गया ।