जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को राशन दुकानदार अभिषेक हेंब्रम कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसे लेकर उसकी पत्नी पिंकी हेंब्रम ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर अनुसंधान आरंभ की इस बीच 20 नवंबर को नामजद अभियुक्त में से राजेश कर्मकार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया जो जेल में बंद है वही भोला होनहागा और रोशन हेंब्रम दोनों फरार थे पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता से दोनों को उड़ीसा के क्योंझर से गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले आई पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया की हत्या उन्हीं के द्वारा की गई जिसके पीछे कारण बताया कि रोशन हेंब्रम,अभिषेक हेंब्रम के पड़ोस में रहता है दोनों के बीच कई महीनो से जमीन विवाद चला आ रहा था जिसके परिपेक्ष में ही घटना के दिन एक मोटरसाइकिल में सवार होकर तीनों पहुंचे और भोला होनहागा और रोशन हेंब्रम ने देसी कट्टा से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
दोनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किए गए दोनों देसी कट्टा को बरामद कर लिया गया एसएसपी ने बताया कि रोशन हेंब्रम पर पूर्व में भी लूट कांड और मारपीट के मामले दर्ज हैं वहीं इस घटना में एक अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है फिलहाल दोनों अभियुक्तों को न्याय विरासत में भेज दिया गया।