सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर क्षेत्र में इन दिनों जमीन माफिया, स्क्रैप माफिया ,और लॉटरी जुआ माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि, प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर के पास स्क्रैप माफियाओं में अपहरण मारपीट खून खराबा होते हुए-, बड़ी घटना होते होते बची थी। पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के सहयोग से लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया और कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। थाना प्रभारी द्वारा स्क्रैप टाल को ग्रामीणों के मांग पर बंद करने को स्क्रैप माफिया को आदेश दिया गया। परंतु आज भी थाना प्रभारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम स्क्रैप टाँल चल रहे हैं। चर्चाएं अब जोरो पर चल रही है कि, थाना प्रभारी अनजान या जानकर अनजान हैं।यही हाल आदित्यपुर थाना के पीछे दिंदली बाजार की जमीन की है जहां भू माफिया द्वारा खुलेआम सरकारी जमीन को बेचा जा रहा है। प्रशासन सरकारी जमीन को बचाने के लिए बोर्ड लगती है, सरकारी जमीन बचाने के लिए अभियान चलाती है, वही दिंदली बाजार में खुलेआम सरकारी जमीन के बंदर बांट करते हुए सरकारी जमीन को माफियाओं द्वारा 4 से 6 लाख के बीच बेचा जा रहा है।
वही आदित्यपुर के राम मडईया बस्ती में शाम 4:00 से रात्रि 8:00 बजे तक और आदमी जुटने पर अधिक समय तक खुलेआम जुआ लॉटरी के खेल हो रहे हैं। जहां शराब भी बगल में खुलेआम बेचे जाते हैं और अड्डे पर असामाजिक तत्वों अपराधियों के जमावड़े लगे रहते हैं। जहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों द्वारा भी दी गई है परंतु ग्रामीण कार्रवाई की आश्वासन और उम्मीद पर, उम्मीदें लगाए बैठे हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने पूरे मामले को जानकारी होने पर गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बंद करने के निर्देश दिए हैं । वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध कारोबार नहीं होंगे। सभी अवैध कारोबार बंद होंगे।
पुलिस नअधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि कल, यानी 17 सितंबर को राम मडईया बस्ती में छापामारी की गई है और छापेमारी लगातार जारी रहेगी।वही अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति ने दिंदली बाजार के जमीन माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन खरीद बिक्री के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांचों प्रांत दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और जमीन अतिक्रमण मुक्त होंगे।