सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में विगत कुछ वर्षों से जमीन माफियाओं में खरीद बिक्री और वर्चस्व को लेकर आए दिन घटनाएं घटती हो रही है । जिसको लेकर आए दिन,दिन दहाड़े हत्याएं भी होती रहती है। विगत कुछ माह पहले ही मिश्रा ट्रेड सेंटर के पीछे अजय सिंह कारोबारी पर गोली चली थी ।ठीक उससे कुछ दूरी पर कल यानी शुक्रवार 14 जून को जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके 5 वर्षीय बच्चों को अज्ञात अपराधियों ने गली मार दी। जिससे आज बाप बेटे दोनों जिंदगी और मौत के बीच टीएमएच में जूझ रहे हैं। कहां जा रहा है कि सरायकेला खरसावां जिले के अधिकांश प्रखंडों में जमीन दलाल माफिया सक्रिय हैं । खासकर गम्हरिया प्रखंड में जमीन दलाल माफिया कर्मचारी गठन जोड़ काफी सक्रिय और मजबूत है। यानी चाह कर भी सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाना बहुत कठिन होता जा रहा है।
वही वन विभाग के जमीन, आवास विभाग के जमीन, झारखंड सरकार के जमीन पर, जमीन माफियाओं की गिद्ध दृष्टि लगी रहती है। थोड़ा मौका मिला कि पूरे अतिक्रमण कर खरीद बिक्री कर प्लाटिंग कर भेज देते हैं। इसी अवैध पैसे की कमाई में जमीन माफियाओं में आपसी टकराव और खून खराबे होते रहे हैं । अगर प्रशासन जमीन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पाती है ,तो आए दिन जमीन माफिया इसी तरह खून की होली खेलते रहेंगे।