जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर का एक ऐसा क्षेत्र जिसे गड्डो का शहर कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी जिसे हमारे चैनल के माध्यम से चरण बद्ध तरीके से अलग-अलग क्षेत्र की सड़क की बदहाली आपके सामने रखेंगे शुरुआत करते है। बारीडीह से मोहरदा होते हुए हुरलुंग को जोड़ने वाली सड़क और टेल्को से आस्था ट्विन सिटी को जोड़ने वाली सड़क के बारे में। मोहरदा और हुरलुंग को जोड़ने वाली इस पुलिया की हालात ऐसे ही है की दूर से देखने से लगता है छोटी सी तालाब हो स्तिथि इस पुल की ऐसी है कि हल्की सी बारिश में ही यह तालाब का रूप ले लेती है और अगर कुछ घंटे झमाझम बारिश हो गई तो फिर इसका नजारा ही कुछ और हो जाता है। वाहनों को तो छोड़िए पैदल चलने वालों को भी इस पार से उसे पार जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो जाती है जो स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं अब चलते हैं जोन नंबर वन B की ओर टेल्को से आस्था ट्विन सिटी के सामने वाली सड़क की ओर यहां की सड़क विगत 2 से 3 साल से गड्ढे में तब्दील हो गई है ज्यादा बारिश होने पर वाहन चालक और बच्चे गड्ढे में गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
इसे लेकर कई बार विधायक सरयू राय और मंगल कालिंदी को भी समाधान करने के लिए लिखित आवेदन दी गई लेकिन किसी प्रकार का कोई पहल नहीं होने पर अब स्थानीय वासियों में जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश है इनका कहना है क्षेत्र में सड़क के साथ बिजली पानी की भी काफी समस्या है लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होने से अब वह आने वाले चुनाव में वोट नहीं देने का निर्णय लिया है जब तक समस्याओं का समाधान और मूलभूत सुविधा नहीं मिलती तब तक वे लोग वोट नहीं देंगे।
बहरहाल अगले चरण में आपको हुरलुंग से लेकर नूतनडीह की सड़कों की हालत के बारे में अवगत कराएंगे।