जमशेदपुर :अयोध्या के राम जन्मभूमि में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के अनुसार मानगों के शंकोसाई के रामनगर से हजारों की संख्या में महिलाओं ने गाजे बाजे और जय श्री राम के नारे के उद्घोष के बीच अक्षत कलश यात्रा निकाला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह उपस्थित हुए ।
मौके में उपस्थित विकास सिंह ने कहा कि जिस मंदिर की कल्पना सपनों में नहीं लोगों ने सोचा होगा वैसे अयोध्या धाम के रूप में हम सभी को देखने को मिल रहा है पूरा देश राममय हो गया है शंकोसाई के रामनगर स्थित शिव मंदिर से बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ से जुड़ी हुई महिलाओं ने पीली साड़ी पहन कर अक्षत कलश यात्रा निकाली जो शंकोसाई रोड़ न.पांच नंबर होते हुए जयप्रकाश नगर, केदार बगान, एकता नगर, शंकोसाई रोड़ न.चार,तीन,दो होते हुए डिमना मुख्य सड़क से गुजर कर पुनःशंकोसाई रोड़ न.एक से गुजर कर राम नगर में के शिव मंदिर में आरती के बाद समाप्त हुआ। सात किलोमीटर के कुल अक्षत कलश यात्रा को 11 मंदिरों में ले जाकर कलश की विधि विधान से पूजा की गई । महिलाएं शिव भजन गाते हुए राम भगवान के धुन में जमकर थिरकते हुए पुरे यात्रा में नंगे पांव शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, सुशीला शर्मा, छोटेलाल सिंह, राजेश साहू ,मुन्ना झा, ऋतु शर्मा, आशीष प्रसाद, करण गोराई, मीना साव,रेणु देवी, मल्लू यादव, मुन्ना ठाकुर, आशा देवी, रेखा देवी, शोभा देवी, सीता देवी, शिव साव, राम कुमार सहित हजारों लोग यात्रा में शामिल थे।