झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 10वीं परीक्षा लगातार विवादों में बनी हुई है। ताजा मामला सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र के लीक होने का है, जो परीक्षा शुरू होने से पहले ही वीडियो के रूप में वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि यह असली प्रश्न पत्र है। गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 10 बजे से इस विषय की परीक्षा होनी थी, लेकिन पहले ही पेपर लीक होने की खबर सामने आ गई। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी लीक हुआ था, जो असल परीक्षा में आए सवालों से पूरी तरह मेल खाता था।
इस घटना के बाद विज्ञान और हिंदी की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं। इससे पहले संस्कृत का प्रश्न पत्र भी वायरल हुआ था, हालांकि वह असल प्रश्नों से अलग निकला। लगातार हो रही इन घटनाओं से छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है। अब यह सवाल उठता है कि आखिर जैक बोर्ड की परीक्षाएं बार-बार लीक कैसे हो रही हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई कब होगी।