सरायकेला / (संजीव मेहता) : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास कार्यालय भारत सरकार रांची द्वारा सिडबी, सीआईपी और आईडीटीआर, जमशेदपुर के सहयोग से आईडीटीआर के सभा कक्ष में एमएसएमई कम्पीटीटिव लीन योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई चैंपियंस योजना के तहत आयोजित वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना। लीन विनिर्माण उपकरणों का उपयोग कर उत्पादन में सुधार और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना। वित्तीय सहायता और योजनाओं की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना। और देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में इस योजना को लागू करना। कार्यशाला का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर आईडीटीआर के एचओडी (मार्केटिंग एंड एडमिन) अंजन कुंडू और इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला के तकनीकी सत्र में सिडबी क्लस्टर योजनाओं की जानकारी दी गई। केपीएमजी के सौरभ मित्रा और रेशमा राज ने सिडबी क्लस्टर इंटरवेंशन योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। लीन योजना के प्रभाव और राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, भुवनेश्वर के उप निदेशक रोशन कुजुर ने एमएसएमई कम्पीटीटिव लीन योजना, लीन टूल्स के उपयोग और इसके लाभ पर प्रस्तुति दी। केआईआईटी-टीबीआई, भुवनेश्वर की सहायक प्रबंधक सुष्मिता साहू ने इस योजना के कार्यान्वयन में उनकी संस्था की भूमिका पर जानकारी साझा की। कार्यशाला के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का समापन सहायक निदेशक गौरव आनंद द्वारा दिया गया।