रांची: डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए को आम जनता में दहसत फैला हुआ है। मरीज को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों के भी यही समस्या है। मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्हें अस्पताल के कोरी डोर में ही रख दिया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए जनता को कई प्रकार के सलाह दिए जा रहा है। जगह-जगह रासायनिक छिड़काव किया जा रहे हैं। जनता से अपील किया जा रहा है कि ,पानी का कहीं जमाव न होने दे ,क्यों कि यह मच्छर जमे पानी से ही फैल रहा है। इनके लक्षण है, बुखार लगना, उल्टी, बदन में तेज दर्द यह मच्छर किसी व्यक्ति को काट ले तो वह दूसरे व्यक्ति को भी संक्रमित कर देता है। गंदगी साफ सफाई सहित डॉक्टरों की सलाह से अपने और अपनी परिवार को बचाए।
November 23, 2024 1: 28 am
Breaking
- मतगणना स्थल काशीसाहु कॉलेज सरायकेला परिसर में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, बिना पास प्रवेश निषेध।
- एक माह में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपेरशन नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में सम्पन्न।
- प्रत्याशियों के लिए आज की रात कयामत की रात, सरायकेला और खरसावां विस का 15 और ईचागढ़ विस का 17 राउंड में पूरी होगी मतगणना।
- नगर निगम क्षेत्र में कल जलापूर्ति रहेगी बाधित, सभी मेजर लीकेज होंगे दुरुस्त, प्रशासक ने जांच के दिए निर्देश।
- देवरिया हत्याकांड : मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- मतगणना के दिन सरायकेला में रहेगी नो इंट्री, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश।
- मतगणना को लेकर 111 ईवीएम काउंटिंग सुपरवाइजर, 115 ईवीएम काउंटिंग असिस्टेंट, 56 पोस्टल काउंटिंग असिस्टेंट एवं 26 पोस्टल सुपरवाइजर के साथ 128 ईवीएम माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 26 माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण।
- गाय आधारित कृषि के साथ प्राचीन भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एनआइटी में एक दिवसीय वार्ता।