दिल्ली: शनिवार का दिन भारत के लिए सफलता और शानदार और विश्व में परचम लहराने का दिन है। भारत के लिए G 20 का आयोजन दुनिया में एक अलग मिसाल पेसकर ताकतवर के रूप में उभरते हुए, दुनिया को एक नई उम्मीद आशा और किरण देगा । G20 की अध्यक्षता से भारत के पूरे विश्व में छवि चमकी है ,और मजबूत हुई है। पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले ही संबोधन में कहा था कि एक साल में 125 देश के 10000 प्रतिनिधियों ने जी-20 की बैठको में हिस्सा लेकर हमारे देश का जादू बेहद करीब से देखेंगे और बहुत कुछ सीखेंगे। G20 ने पूरी दुनिया को दिल्ली में समेट कर एक कर दिया हैl ऐसे में हर जगह इसकी चर्चा है, और मोदी ग्लोबल लीडर बनकर विश्व में उभर रहे है। क्यों प्यू रिसर्च के सर्वे में भी 68 प्रतिशत भारतीयों ने कहा था कि भारत का प्रभाव विश्व पर बढ़ रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ऐसा कहने वाले 60% लोग भाजपा का समर्थन नहीं करते, फिर भी लोगों का कहना है कि भारत विश्व में ताकतवर और शक्तिशाली बनकर उभर रहा हैl