जमशेदपुर : अपराध को रोकने के लिए जमशेदपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे है नशे के खिलाफ अभियान के तहत बीते दिन 1 लाख से ज्यादा मूल्य के प्रतिबंध दवा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि बीते दिन सूचना मिली थी प्रतिबंधित दवा की बिक्री के लिए दो युवक मोटरसाइकिल से बिष्टुपुर की ओर जा रहे हैं.
जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर चेकिंग लगाया गया इसी बीच मोटरसाइकिल में सवार दो युवक को रोक कर उनके पास बोरे में रखे पेटी की तलाशी ली जिसमें से प्रतिबंधित सिरप और टैबलेट मिला, पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि बिष्टुपुर में स्थित शिव कोरियर के माध्यम से वे लोग मंगाते है और इन दवाओं की बिक्री घूम घूम के करते हैं। इसके बाद पुलिस ने कोरियर में छापामारी कर वहां से दो पेटी दवा बरामद की गई, इन तीन पेटी में कुल 360 बोतल सिरप और 90 टैबलेट्स बरामद किए गए जिसकी कीमत 1 लाख से ज्यादा आंकी जा रही हैं।पुलिस यह भी जानकारी प्राप्त कर रही है कि वे किनके माध्यम से दवाओं को कहां से मांगते है।