रांची: राज्य के राजधानी रांची में एक बार फिर दिन दहाड़े हुई ज्वेलरी दुकान में लूट से व्यवसायियों में आक्रोश और खौफ देखा जा रहा है। जहां राज्य के मुख्यमंत्री अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए खुली छूट दे रखी है। वहीं राज्य की राजधानी के बीचो-बीच जहां राज्य की पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी विधि व्यवस्था जिनके कंधों पर बनाए रखने की जिम्मेवारी है, निवास करते हैं । वहां दिनदहाड़े हुई ज्वेलरी दुकान में लूट से व्यवसायियों , शहरवासीयो में आक्रोश और खौफ का माहौल देखा जा रहा है । हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े पंडरा थाना अंतर्गत आईटीआई बस स्टैंड के समीप स्थित पंचवटी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की घटना से लोगों में खौफ का माहौल है। लूटे गए ज्वेलरी का अनुमान लगाने में दुकानदार जुटे हुए हैं। लूट की घटना ने जंगल में आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शहर की नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने मे जुटी हुई है । लगे दुकान एवं क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार आज यानी गुरुवार दोपहर को दिनदहाड़े तीन की संख्या में आये हथियारबंद बदमाश पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे। बताया जा रहा है कि बंदूक की नोक पर दुकानदार को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सामने रखी सारी ज्वेलरी लूट कर एक ही बाइक से लुटेरे फरार हो गये। कितने की ज्वेलरी लूटी गई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
अंदाज लगाये जा रहे है कि लाखों का माल लुटेरे लूट कर अपने साथ ले गये। दुकानदार का कहना है कि स्टॉक मिलाने पर ही लूटी गई जेवरों की कीमत का पता चल पायेगा। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं CCTV की मदद से पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है। घटित इस घटना से राजधानी रांची में व्यापारियों में जहां आक्रोश है।वहीं पुलिस व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं । कहा जा रहा है कि जहां राज्य के बड़े पुलिस पदाधिकारी निवास कर रहे हैं। जिनकी कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्ही जगह पर दिनदहाड़े खुलेआम लूट हो रहे हैं, तो आम जगह की सुरक्षा व्यवस्था क्या होगी ? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।