सरायकेला : आदित्यपुर में धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार है. धनतेरस पर बाजार में भारी भीड़ उमड़ी है. चारों तरफ त्योहार की धूम है. स्वर्ण व्यवसायियों ने 35 फीसदी तक स्वर्णाभूषण की खरीदारी में मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है. विभिन्न ज्वैलर्स के दुकानदारों की मानें तो यहां शाम तक आदित्यपुर के सर्राफा बाजार में करीब 4 से 5 करोड़ रुपये के बिजनेस होने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि धनतेरस से ही दीपावली का पर्व की शुरूआत हो जाती है. हिंदू धर्म में धनतेरस के त्योहार का बड़ा महत्व है। दिवाली का पर्व आते ही चारों तरफ त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. धनतेरस का ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. वहीं इस दिन लोग सोने या चांदी के आभूषणों आदि की खरीदारी करते हैं. बाजार में कारोबार बढ़ाने के लिए कई दुकानदारों ने ऑफर निकाले हैं।
धनतेरस के शुभ मुहुर्त को देखते हुए आदित्यपुर का बाजार सज गया है. सर्राफा, ऑटो मोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े के बाजार में दो गुना स्टॉक बढ़ा दिया गया है. संपत्ति की रजिस्ट्री भी रोज की अपेक्षा ज्यादा होने की संभावना है. क्योंकि इस दिन खरीदारी, भूमि पूजन, लेन-देन करना शुभ माना जाता है. ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई डिजाइन के प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं. इस बार ज्वेलरी, वाहन और बर्तन आदि कारोबार पर अनुमानित 4 से 5 करोड़ रुपए का बिजनेस होने का अनुमान लगाया गया है. बर्तनों के बाजार में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है. त्योहार में बर्तनों के साथ ही सोना-चांदी जैसी कीमती धातुएं भी काफी खरीदी जाती है. यही कारण है कि सर्राफा बाजार भी धनतेरस के लिए विशेष रुप से तैयार किया गया है. ज्वैलरी व बर्तनों के अलावा मिठाई, गिफ्ट, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रोनिक व आतिशबाजी का बाजार भी सजकर तैयार है।