सरायकेला / (संजीव मेहता) : बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला में शुक्रवार को डीसी रवि शंकर शुक्ला व एसपी मुकेश लूणावत की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का अंतिम फुल ड्रेस पूर्वाभ्यास किया गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जिला बल की दो टुकड़ी, होम गॉड की एक, एनसीसी (JNV स्कूल सरायकेला) की एक टुकडी तथा विभिन्न विद्यालय के चार टुकड़ी तथा KGBV सरायकेला एवं राजनगर की दो बैंड पार्टी ने परेड रिहर्सल में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रथम समादेशक परिचारी प्रवर सिल्वेस्टर बा तथा द्वितीय समादेशक परिचारी प्रवर उत्तम महता द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया। मौके पर डीसी -सह- जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने जिले वासियों को गणतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पूर्वाभ्यास में उपस्थित सभी टीमों का उत्साहवर्धन ते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह और राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें। डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा झांकियां निकली जायेगी।
जिसमे समस्त जिलेवासी सपरिवार उपस्थित हो कार्यक्रम का आनंद लेंगे। डीसी ने कहा कि, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालय विद्यालय एवं अन्य प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभिन्न विद्यालय के छात्र -छात्राएं भाग लेती हैं, अतः यातायात नियमों का पालन करें। मौके पर उपस्थित एसपी मुकेश लूणावत ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश देते हुए दुगना उत्साह के साथ अनुशासन में रहकर भाग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियमों को लेकर सभी तैयारी की जा रही है, इस हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति भी संयुक्त रूप से की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आनंद लें और कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।