जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा, जमशेदपुर इकाई के द्वारा उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से महासभा ने भामाशाह जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी। इस मौके पर संगठन ने कहा कि भामाशाह जैसे महापुरुषों का योगदान भारतीय इतिहास में अविस्मरणीय है। लगभग 500 वर्ष पूर्व, हल्दीघाटी के युद्ध के दौरान जब महाराणा प्रताप आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी समस्त संपत्ति राष्ट्र रक्षा हेतु समर्पित कर दी थी।
उनका यह त्याग न केवल एक व्यक्ति की राष्ट्रभक्ति का उदाहरण है, बल्कि यह बताता है कि किस प्रकार समाज के विभिन्न वर्गों ने स्वतंत्रता और स्वाभिमान की रक्षा में अपना योगदान दिया।”महासभा ने इस बात पर भी जोर दिया कि आने वाली पीढ़ियों को ऐसे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, और इसके लिए आवश्यक है कि उनके जन्मदिवस पर देशभर में छुट्टी घोषित की जाए ताकि जनमानस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सके और उनके विचारों को आत्मसात कर सके।