जमशेदपुर : झारखंड सरकार द्वारा मईया सम्मान योजना राशि में वृद्धि किए जाने की खुशी में कांग्रेसियों ने आमलोगों के बीच लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया।बता दे कि झारखंड सरकार की कैबिनेट ने कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें प्रति माह महिलाओं के सम्मान में दी जाने वाली हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 25 सौ रुपए कर दिए गए यह राशि दिसंबर माह से सभी के खाते में मिलने लगेगी।इसे लेकर अबतक 59 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है सहायता राशि में वृद्धि के साथ अब सरकार पर प्रत्येक माह 885 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने राज्य के अनाथ व दिव्यांग विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए नए छात्रवृति योजना को सहमति प्रदान की है जिसके लिए प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रत्येक वर्ष 10 लाख तक की ट्यूशन फीस का भुगतान किया जाएगा।
वही दैनिक उपभोग,अध्ययन सामग्री के लिए प्रत्येक माह 4 हजार रुपए दिए जाएंगे।इन सब प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने की खुशी में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने राहगीरों के बीच लड्डू बांटकर एवं एक दूसरे को खिलाकर खुशी का इजहार किया और महिलाओं के सम्मान में हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता की उपलब्धि बताया।