जमशेदपुर : चोरी के 12 घंटे के अंदर ही उलीडीह पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए एक व्यक्ति को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। सिटी sp कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी की बीते दिन उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी संजय पथ की रहने वाली रिमझिम कुमारी ने शिकायत की थी कि उनके घर से 25 हजार नगद और 10 लाख मूल्य के आभूषण चोरी कर ली गई है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान आरंभ की जिसके 12 घंटे के अंदर ही उद्वेदन करते हुए पाया कि उसके ही फ्लैट में रहने वाले एक नाबालिग ने इस घटना को अंजाम दिया है जबकि इस घटना में समलित आदित्य कुमार उर्फ हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से चार लाख मूल्य के आभूषण बरामद की है। बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से शहर में चोरी घटना है, लगातार घटित हो रही है। बीते दिन ही गोविंदपुर के एक साथ 6 घरों लगभग एक करोड़ की चोरी की घटना से पुलिस सकते में है और इसे लेकर के पेट्रोलिंग भी कड़ी कर दी गई है। सिटी एसपी में बताया कि जमशेदपुर सहित आदित्यपुर में भी इसी तरह की घटना घटित हुई जिसे लेकर जमशेदपुर पुलिस सरायकेला और रांची पुलिस के साथ इस घटना के उद्वेदन में लगी हुई है जल्दी पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो जाएगा।