जमशेदपुर :पुजा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी काफी गंभीर और सचेत है। पूजा से जुड़े हर बात सार्वजनिक क्यों नहीं किए जाते इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए ,उक्त बातें मानव अधिकार सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने भुईयाँ डीह में आयोजित एक बैठक में कही। प्रशासन और केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी से मांग करते हुए कहा है कि ,सभी रजिस्टर्ड पूजा पंडालो का लेखा-जोखा का जांच सार्वजनिक होना चाहिए। इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन और केंद्रीय पूजा कमेटी के संयुक्त हस्ताक्षर से आम लोगों के लिए प्रेस के माध्यम से जारी किया जाना चाहिए। यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए ,सभी यही चाहते हैं। बैठक में मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, रेनू सिंह, अभिजीत चंदा, श्यामलाल, जगन्नाथ मोहंती, अनिमा दास, डीएन शर्मा, ऋषि गुप्ता, राजकुमार, ऋषि कुमार, शिशिर डे, निभा शुक्ला, शुभ श्री दत्ता, शिवकुमार सिंह, देवाशीष दास, स्नेहा, चंद्रवंशी सहित काफी सदस्यों ने भाग लिया सभी लोगों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया।