नई दिल्ली: सीबीआई नॉर्थ ने रेलवे के भ्रष्ट और घूसखोर पदाधिकारी के घर पर गोरखपुर और नोएडा स्थित आवास पर छापामारी कर तलाशी लेते हुए ढाई करोड़ नगदी और दस्तावेज बरामद किया है। सीबीआई ने जाल बिछाकर ₹300000 लेते रंगे हाथ पड़ा। नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के गोरखपुर में तैनात प्रिंसिपल चीफ मटेरियल ऑफिसर को ठेकेदार से 7 लख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई को मिली शिकायत में आरोपी अफसर केसी जोशी जेम पोर्टल पर शिकायतकर्ता की फर्म का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की धमकी देकर घुस मांग रहे थे। शिकायतकर्ता को रेलवे से ट्रक की आपूर्ति करने के लिए टेंडर मिला था। इसके एवज में उसे प्रति ट्रक लगभग 70000 रिश्वत रुपए चाहिए थे। शिकायतकर्ता के शिकायत को सत्यापन करते हुए 1988 बैच के आईआरएसएस अधिकारी जोशी को रंगे हाथ कैश लेते हुए गिरफ्तार किया है।
November 27, 2024 7: 19 am
Breaking
- Theराष्ट्रीय न्यूज़ की खबर को गंभीरता से लेते हुए डीएमओ ने सुबह-सुबह की बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, जप्त किए तीन ट्रैक्टर।
- क्या जियाडा और स्थानीय प्रशासन पर भारी पड़ते स्क्रैप टाल माफिया अमन और वरुण सिंह।
- 26/11 के 16 वीं बरसी पर जमशेदपुर में शहीदों के लिए एक मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।
- राष्ट्रीय संविधान दिवस हमें संविधान के मूल्यों का महत्व याद दिलाता है- पुरेंद्र
- एसपी राय बिट्टू को मानवाधिकार सहायता संघ का जिला सचिव बनाया गया।
- झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कस यूनियन ने स्मार्ट मीटर सहित नए विद्युत विधेयक कानून का किया विरोध, एसई कार्यालय पर किया प्रदर्शन।
- डीसी ऑफिस सरायकेला में संविधान दिवस के 75वें वर्षगांठ पर दिलाई गई शपथ।
- जमशेदपुर पूर्वी से जीत के बाद पूर्णिमा दास साहू ने आभार यात्रा निकालकर लोगो का किया आभार व्यक्त।