दिल्ली (प्रतीक सिंह) : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद में एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि से 70,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के एक उच्च अधिकारी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सीबीआई ने रविवार को जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए अधिकारी का नाम रमाकांत सागर मुथयाला है, जो विजयवाड़ा स्थित बीआईएस के वैज्ञानिक-डी पद पर कार्यरत थे.
आरोप है कि मुथयाला ने क्रोनैक्स इंजीनियरिंग एंड प्रेशर वेसल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के प्रतिनिधि वी लक्ष्मीनारायण रेड्डी से रिश्वत के रूप में पैसे लिए. इस राशि का लेन-देन तब हुआ जब मुथयाला ने कंपनी को 12,500 सिलेंडरों के निर्माण के लिए बीआईएस से अनुमोदन देने का वादा किया. सीबीआई ने आरोपी के घर और कार्यालयों पर छापेमारी की, जिसमें कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए. यह कार्रवाई अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार को रोकने के प्रयास के तहत की गई है.