जम्मू- कश्मीर : भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। मारे गए घुसपैठियों में पाकिस्तान की कुख्यात बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का एक सदस्य भी शामिल था। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में 4-5 फरवरी की रात को हुई। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी घुसपैठिए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। इस साजिश में पाकिस्तानी सेना के 2-3 जवान भी शामिल थे, जो आतंकियों के साथ मिलकर भारतीय चौकियों पर हमला करने की फिराक में थे। हालांकि, सेना ने पूरी मुस्तैदी के साथ उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तानी सेना की प्रशिक्षित BAT टीम पहले भी भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमले कर चुकी है। इस बार भी वे उसी रणनीति के तहत कार्रवाई करने की फिराक में थे, लेकिन भारतीय जवान सतर्क थे। जैसे ही घुसपैठियों ने सीमा पार करने की कोशिश की, सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी को मौके पर ढेर कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हो गया कि देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।