जमशेदपुर : जमशेदपुर के विधानसभा अंतर्गत पार्वती घाट बस्ती के वासी इन दिनों बरसात के मौसम में नरकीय जिंदगी जीने पर मजबूर हो गए हैं वैसे तो कई वर्षों से 500 से ज्यादा बसे इस बस्ती में साफ सफाई ना के बराबर होती है। लेकिन जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है। यह बस्ती नरक से कम नहीं दिखता है। चारों तरफ नाली का गंदा पानी सड़क पर 2 फीट तक जमा हो जाता है स्थिति तब भयावह हो जाती है। जब लगातार बारिश हो जाए तो यही गंदा पानी घरों में भी प्रवेश कर जाता है जिस वजह से उस रास्ते से आने जाने वाले वाहन चालक ही नही यहां रहने वाले लोगो को घर से निकलना दुश्वार हो जाता है। बस्ती वासियों का कहना है कि वैसे तो यह बस्ती जुगसलाई विधानसभा का अंतर्गत आता है। लेकिन साफ सफाई का कार्य जे एन ए सी के द्वारा किया जाता है ऐसे में कई बार सूचना देने के बाद कभी कबार विभाग के कर्मी आकर सफाई कर जाते हैं लेकिन निरंतर सफाई नहीं होने से हमेशा नाली जाम हो जाती है। और उसका पानी सड़क पर आ जाता है।
जिस वजह से क्षेत्र के वासी अक्सर बीमार होते रहते हैं लेकिन इस ओर ना प्रशासन और ना ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बस्ती के नरकीय जीवन को लेकर सुध लेने नहीं आते , जिससे बस्ती वासियों में उनके प्रति काफी आक्रोश है। वैसे इस समस्या को लेकर समाज सेवी दुखू मछुआ बस्ती पहुंचे और स्थिति से अवगत होते हुए विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर निदान करने की मांग की है।