बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिले आदित्यपुर पहुंचे.उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह पहले भी पार्टी में थे, हमारे साथ थे और जल्द ही वे विधिवत भाजपा में आएंगे. मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है. उन्हें आगामी चुनाव में तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने पूर्व विधायक के पंडाल का भी भरमन किया दर्शन किया जायजा लिया.
पंडाल निर्माण की भव्यता को देख उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान भी आउंगा. यह देवी दुर्गा से वादा कर के जा रहा हूं. पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार मैकेनिकल लाइट से पूरा पंडाल और मुख्य मार्ग जगमगाएगा. ज्यादा भीड़-भाड़ को देखते हुए इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं के दर्शनार्थ हर दिन 2-2 घंटे फिक्स करेंगे, ताकि लोग सहज रूप से दर्शन कर सकें. 14 अक्टूबर को छोटी मूर्तियों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें कॉलोनी के लोग शामिल रहेंगे और उसी समय से पंडाल के पट खोल दिये जायेंगे.
November 26, 2024 10: 56 am
Breaking
- शर्मा बस्ती के अस्तित्व पर संकट, आज बस्ती के चिन्हित 70 घरों को तोड़ेगा रेल प्रशासन।
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “द क्रिएटिव कैनवास – भौतिक विज्ञान प्रतिस्पर्धा” में छात्रों ने की अपने मॉडल्स की प्रदर्शनी।
- कार्तिक मास के अंतिम सोमवार को दक्षिण भारतीययों ने राम मंदिर में की 9000 दीप प्रज्वलित।
- न ‘बटोगे तो कटोगे ‘ काम आया, न ही ‘बांग्लादेशी घुसपैठ’ का मुद्दा गरमाया, पढ़िए भाजपा के पराजय की वजहें।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को डीएसडब्लूओ ने गंभीरता से लेते हुए 11 माह के बेटे के साथ ठंड में भटक रही महिला को रखवाया घर में , महिला ने कहा धन्यवाद।
- The राष्ट्रीय न्यूज़ के खबर को एसडीपीओ ने लिया गंभीरता से ,कहा होगी करवाई, स्थानीय थाना को दिया निर्देश।
- जेडीयू ने निभाई गठबंधन धर्म, सरायकेला और जमशेदपुर सीट पर मिली विजय।
- नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज शुरू।